Nothing ने अपना पहला स्मार्ट वियरेबल Watch Pro पिछले साल लॉन्च किया था जो कि एक स्मार्टवॉच है। कंपनी ने इसे Bluetooth कॉलिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। अब नथिंग ने इसका सिल्वर एडिशन लॉन्च किया है जो देखने में काफी शानदार और मॉडर्न लुक के साथ आती है। इसमें एल्युमिनियम का फ्रेम है और सिल्वर की लुभावनी फिनिश दी गई है। कंपनी ने यहां कलर ऑप्शंस में भी कई चॉइस दे दिए हैं जिसमें Silver, Orange, Dark Grey, और Ash Grey कलर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
CMF Watch Pro Silver Edition price
CMF Watch Pro Silver Edition की भारत में
कीमत 4,999 रुपये है। इसकी सेल मध्य जनवरी से शुरू होने वाली है। वियरेबल को Flipkart, Myntra, Croma, Vijay Sales जैसे पॉपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से
खरीदा जा सकेगा। कहा जा रहा है कि यह जल्द ही दुनिया की अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च की जाएगी।
CMF Watch Pro Silver Edition Specifications
CMF Watch Pro Silver Edition के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टवॉच में एपल वॉच की तर्ज पर डिजाइन देने की कोशिश की गई है। इसमें पॉलिश्ड मेटल फ्रेम आता है। जबकि पैनल प्लास्टिक का है। यह 1.96 इंच 410×502 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 600 निट्स से ज्यादा की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्मार्टवॉच में सभी पॉपुलर हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग आदि शामिल हैं।
इस स्मार्टवॉच में 110 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉट में AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। डिवाइस में 340mAh बैटरी मिलती है जो कि इसे 13 दिनों तक रेगुलर यूज में चला सकती है। इसके खास बात ये भी है कि कंपनी ने इसे IP68 रेट किया है। जिससे यह पानी में जल्दी से खराब नहीं होती है।