कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद ऐप्पल पार्क कैंपस में इवेंट के दौरान कंपनी ने
Apple Watch Series 4 को लॉन्च किया। नई वॉच सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी ने भारत में Apple Watch Series 3 की कीमत में कटौती कर दी है। कीमत में कटौती के बाद अब ऐप्पल वॉच सीरीज 3 के जीपीएस मॉडल की शुरुआती कीमत 28,900 रुपये है। वहीं इसके सेल्युलर एडिशन की शुरुआती कीमत 39,080 रुपये है। पिछले साल Apple Watch Series 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 29,900 रुपये थी। लेकिन कस्टम ड्यूटी बढ़ने के वजह से इसकी कीमत 32,380 रुपये हो गई थी। Apple Watch Series 3 की तुलना में ऐप्पल वॉच सीरीज 4 स्मार्टवॉच नए डिजाइन, बड़े डिस्प्ले और पतले बेजल के साथ आएगी। Apple Watch Series 4 में आपको 30 प्रतिशत तक बड़ा डिस्प्ले मिलेगी। नई ऐप्पल वॉच का बैक पैनल ब्लैक सिरेमिक और सेफायर क्रिस्टल से बना है। इसमें आपको ECG फीचर और ऑप्टिकल हार्ट सेंसर मिलेगा।
Apple Watch Series 3 जीपीएस का 38mm वेरिएंट अब 28,900 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले यह वेरिएंट 32,380 रुपये में बेचा जा रहा था। वॉच सीरीज 3 जीपीएस का 42mm वेरिएंट की कीमत 34,410 रुपये थी, लेकिन अब यह 31,900 रुपये में मिल जाएगा। इसी के साथ कंपनी ने ऐप्पल वॉच सीरीज 3 के सेल्युलर एडिशन की कीमत में भी कटौती कर दी गई है। सेल्युलर एडिशन का 38mm वेरिएंट की कीमत 39,080 रुपये थी लेकिन अब यह 37,900 रुपये में मिल रहा है। 42mm वेरिएंट 40,900 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि इस वेरिएंट की पहले कीमत 41,120 रुपये थी। Apple Watch Series 3 का जीपीएस और सेल्युलर एडिशन सिल्वर और स्पेस ग्रे एल्युमिनियम केस विकल्प में मिलेगा।
Apple Watch Nike+ सीरीज 3 की कीमत में भी कटौती की गई है। ऐप्पल वॉच नाइक+ सीरीज 3 जीपीएस का 38mm वेरिएंट 28,900 रुपये में बेचा जा रहा है। पहले यह 32,470 रुपये में मिल रहा था। 42mm वेरिएंट की कीमत पहले 34,500 रुपये थी, लेकिन अब ग्राहक यह वेरिएंट 31,900 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए अब बात करते हैं Apple Watch Nike+ Series 3 के सेल्युलर एडिशन की। 38mm वेरिएंट की कीमत 39,130 रुपये थी लेकिन अब यह 37,900 रुपये में बेचा जा रहा है। 42mm वेरिएंट की कीमत पहले 41,180 रुपये थी, लेकिन अब आप इस वेरिएंट को 40,900 रुपये में खरीद सकते हैं।