Apple Watch कई दिनों तक समुद्र में गिरी रही, Find My ऐप से खोजा तो पाया ...

ब्राजील में जेफर्सन रोका नामक शख्स की Apple Watch उस वक्त समुद्र में गिर गई जब वह पानी में गोता लगा रहे थे।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 1 अप्रैल 2023 10:49 IST
ख़ास बातें
  • Apple Watch Series 2 के बाद एप्पल वॉच वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आती है
  • यह 50 मीटर तक पानी में काम कर सकती है
  • Apple Watch Ultra के लिए कहा गया है कि यह 100 मीटर तक काम कर सकती है

Apple Watch Series 2 के बाद से एप्पल वॉच वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आती हैं। यह 50 मीटर तक पानी में काम कर सकती है।

Apple Watch अगर समुद्र में गिर जाए तो क्या हो? क्या कई दिनों के बाद भी वह पाई जा सकती है? जवाब है हां! ब्राजील में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर एक शख्स की एप्पल वॉच समुद्र में खो गई। लेकिन शख्स को उसकी एप्पल वॉच दोबारा मिल गई। कैसे? आईए जानते हैं पूरा मामला। 

ब्राजील में जेफर्सन रोका नामक शख्स की Apple Watch उस वक्त समुद्र में गिर गई जब वह पानी में गोता लगा रहे थे। जेफर्सन स्कूनर ट्रिप पर थे और समुद्र यात्रा का मजा ले रहे थे, लेकिन उनकी एप्पल वॉच इस दौरान बीच पानी में ही गिरकर खो गई। किस्मत से उनको उनकी वॉच दोबारा मिल गई, और ये संभव हो सका Apple Watch के साथ आने वाले Find My फीचर की मदद से। G1 की रिपोर्ट के अनुसार, रोका बुजिअस टूर पर गोताखोरी करने गए थे। जहां पर उनकी एप्पल वॉच उनकी कलाई से खुद ब खुद खुलकर पानी में गिरकर नीचे चली गई। 

उस वक्त रोका को बहुत गहरा धक्का लगा, क्योंकि समुद्र में गिरी किसी चीज को निकालना जैसे असंभव के जैसा था। एक बार के लिए रोका ने उसे दोबारा हासिल करने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन फिर उन्होंने कोशिश करने की सोची। वह दोबारा से उसी जगह पहुंचे जहां उनकी वॉच गिरी थी। उन्होंने Find My app की मदद ली और किस्मत से उनकी एप्पल वॉच वहां पर लोकेट हो गई। एप्पल वॉच में GPS काम कर रहा था। रोका को पता था कि उनकी वॉच वॉटर रसिस्टेंट है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने ये नहीं सोचा था कि इतने लम्बे समय तक वह पानी में चलती रह सकती है। 

अगले दिन उनको Find My ऐप से नोटिफिकेशन मिला कि उनकी एप्पल वॉच ऑन हो गई है। उन्होंने वॉच में Lost Mode चालू किया था ताकि किसी को अगर खोई वॉच मिले तो वह उनको वापस लौटा दे। यहां पर हैरान कर देने वाली बात थी कि एक 16 साल की लड़की को उनकी वॉच मिल गई। उसने रोका को Instagram पर मैसेज किया और बताया कि उसे उनकी खोई हुई एप्पल वॉच मिली है। दरअसल वह लड़की Benoni Antônio Filho नामक व्यक्ति की बेटी थी। एंटोनिओ को 50 वर्षीय ड्राइवर बताया गया जो कोरल पार्क की देख रेख करता था। वह खोई हुई चीजों को इकट्ठा करता था और उनके उनके मालिक को लौटा देता था। 

Apple Watch Series 2 के बाद से एप्पल वॉच वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आती हैं। यह 50 मीटर तक पानी में काम कर सकती है। वहीं, Apple Watch Ultra के लिए कंपनी का कहना है कि यह 100 मीटर तक पानी में काम कर सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  2. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  3. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Acer, Lenovo, HP और Dell के गेमिंग लैपटॉप्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  2. Amazon Prime Day Sale: Amazfit, OnePlus, Samsung की स्मार्टवॉचेज पर बेस्ट डील्स
  3. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  4. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  5. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  6. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  7. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  8. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  10. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.