Apple Vision Pro को खरीदने के कुछ दिनों के भीतर ही यूजर्स इसे रीटर्न करने लगे हैं। Apple अपने प्रोडक्ट्स के लिए 14 दिनों की रिटर्न पॉलिसी देती है, जिसके तहत पसंद न आने पर यूजर प्रोडक्ट को वापस कर सकता है। एपल विजन प्रो को कई कस्टमर्स रिटर्न कर रहे हैं। जिसके पीछे एक नहीं बल्कि कई वजह सामने आ रही हैं। तो क्या एपल का ये प्रोडक्ट फेल हो रहा है? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला ...
Apple का मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Vision Pro हाल ही में लॉन्च किया गया था। 3500 डॉलर (लगभग 2,90,000 रुपये) की कीमत का ये हेडसेट यूजर्स के सिरदर्द का कारण बन रहा है।
The Verge के अनुसार, कई यूजर्स इसे रिटर्न कर रहे हैं। रिटर्न करने के कई कारण यूजर्स की ओर से बताए जा रहे हैं। जिनमें से इसका आरामदायक न होना भी एक कारण है। इस्तेमाल करने वाले कई कस्टमर्स ने इसे पहनने में अनकंफर्टेबल पाया है। इसका डिजाइन ऐसा है कि डिवाइस का ज्यादा वजन आगे की ओर ही दिया गया है जिससे यह आंखों पर भारी लगने लगता है। दूसरा कारण है इससे पहनने के बाद होने वाला सिरदर्द! यूजर्स की शिकायत है कि हेडसेट के पहनने के कुछ देर बाद ही उनके सिर में दर्द होने लगता है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हैडसेट लौटाने की वजह भी शेयर की है।
Vision Pro के कई यूजर्स ने मोशन सिकनेस की शिकायत भी की है। वहीं, कुछ यूजर्स को लगता है कि डेली लाइफ में यह डिवाइस बहुत ज्यादा यूजफुल नहीं है। यानी कि रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत ज्यादा काम नहीं आता है विजन प्रो। यहां तक कि गेम्स खेलने में बहुत ज्यादा मनोरंजन यह नहीं कर पाता है। कुल मिलाकर इतनी ज्यादा कीमत होने के बावजूद भी एपल विजन प्रो अपनी उपयोगिता की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहा है।
Apple Vision Pro मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट का प्राइस 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 3,499 डॉलर (लगभग 2,90,000 रुपये) से शुरू है। इसके 512 GB वेरिएंट का प्राइस 3,699 डॉलर (लगभग 3,07,000 रुपये) और 1 TB का प्राइस 3,899 डॉलर (लगभग 3,23,000 रुपये) है। इसकी बिक्री अमेरिका में एपल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है। इसमें एक एक्सटर्नल बैटरी पैक है जो एक केबल के जरिए कनेक्ट होता है। Vision Pro में छह माइक्रोफोन, दो प्राइमरी कैमरा, छह सेकेंडरी (ट्रैकिंग) कैमरा, आई ट्रैकिंग के लिए चार कैमरा, एक LiDAR स्कैनर और छह अन्य सेंसर दिए गए हैं।