Amazfit T-Rex 3 Pro 44mm में 500mAh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 17 दिन तक चल सकती है।
Photo Credit: Amazfit
Amazfit ने T-Rex 3 Pro का नया 44mm वर्जन लॉन्च किया है।
Amazfit ने T-Rex 3 Pro का नया 44mm वर्जन लॉन्च किया है। 48mm मॉडल से यह छोटा और हल्का है। कंपनी ने इसे चीन में पेश किया है। जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी रिलीज किया जाएगा। नया वर्जन आर्कटिक गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 10 ATM वाटर रसिस्टेंस दिया गया है।
Amazfit T-Rex 3 Pro 44mm का प्राइस 2305 युआन (लगभग रुपये) है। इसे कंपनी ने चीनी मार्केट में उतारा है और जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जा सकता है। यह आर्कटिक गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट्स में आती है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। यह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
Amazfit T-Rex 3 Pro 44mm में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। टचस्क्रीन पर सैफायर क्रिस्टल प्रोटेक्शन है। यह 466 × 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है और 353ppi की पिक्सल डेंसिटी है। इसमें पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की है। स्मार्टवॉच के डाइमेंशन 44.8 × 44.8 × 13.2 mm हैं और वजन 46.8 ग्राम है। इसमें Grade 5 टाइटेनियम बेजल और फिजिकल बटनों का इस्तेमाल किया गया है।
स्मार्टवॉच में 10ATM वाटर रसिस्टेंस दिया गया है। इसमें एक माइक्रोफोन, स्पीकर और लीनियर मोटर दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi (2.4 GHz) और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है। इसमें Zepp Flow वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है। Zepp ऐप के माध्यम से यह पेअर की जा सकती है। वॉच Android 7.0 या उससे ऊपर के वर्जन के साथ काम कर सकती है। यह iOS 15.0 और उससे ऊपर के वर्जन के साथ कम्पैटिबल है।
स्मार्टवॉच में 187 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें 25 तरह की स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और 8 तरह से स्पोर्ट मूव दिए गए हैं। साथ ही रनिंग टूल जैसे ट्रैक रन मोड, वर्चुअल पेसमेकर, ट्रैजेक्ट्री करेक्शन आदि दिए गए हैं। यह कई तरह से हेल्थ ट्रैकिंग भी कर सकती है जिसमें हार्ट रेट सेंसर, SpO2, स्ट्रेस, स्किन टेम्परेचर और डिटेल स्लीप स्टेज मॉनिटरिंग भी है। इसमें BioTracker 6.0 PPG सेंसर लगा है। साथ ही एक्सिलरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक, बैरोमीट्रिक, एम्बियंट लाइट और टेम्परेचर सेंसर भी मौजूद है।
Amazfit T-Rex 3 Pro 44mm में 500mAh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 17 दिन तक चल सकती है। यह हैवी यूज में 8 दिन तक चल सकती है और अधिकतम जीपीएस बैटरी मोड में 86 घंटे तक चल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung Galaxy S26 होगा iPhone Air से भी हल्का! 50MP कैमरा के साथ डिजाइन लीक
सस्ते मोबाइल भूल जाओ! नए स्मार्टफोन की औसत कीमत Rs 37 हजार के पार
Xiaomi ने 34 इंच बड़ा, 180Hz कर्व डिस्प्ले गेमिंग मॉनिटर किया लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy S26 Ultra की पहली झलक! डिजाइन, कलर्स समेत खास फीचर्स का खुलासा