स्मार्टवॉच में 658mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह साधारण इस्तेमाल में 25 दिन तक चल सकती है।
Amazfit Active Max में कंपनी ने 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है।
Photo Credit: Amazfit
Amazfit की ओर से भारत में नई स्मार्टवॉच Amazfit Active Max को लॉन्च के लिए टीज कर दिया गया है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके मेन फीचर्स का भी खुलासा किया है। स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। सेफ्टी के लिए 2.5D ग्लास इस पर दिया गया और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी मौजूद है। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इसका प्राइस, और सभी खास फीचर्स के बारे में।
Amazfit Active Max स्मार्टवॉच को कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च के लिए डेट कंफर्म नहीं की है। संभावना है कि यह स्मार्टवॉच भारत में जनवरी के अंत में दस्तक दे सकती है। ग्लोबल मार्केट्स में यह स्मार्टवॉच खरीद के लिए उपलब्ध है।
Amazfit Active Max की कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है। अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में यह खरीद के लिए उपलब्ध है। अमेरिका में इस स्मार्टवॉच की कीमत $169.99 (लगभग 15,100 रुपये) है। वहीं, UK में इस स्मार्टवॉच को खरीद के लिए £169.90 (लगभग 20,500 रुपये) में लिस्ट किया गया है। संभावना है कि भारत में भी यह 15 हजार रुपये के करीब कीमत में पेश की जा सकती है।
Amazfit Active Max में कंपनी ने 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें 480×480 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। इस पर 2.5D टेम्पर्ड ग्लास कंपनी ने इस्तेमाल किया है। स्मार्टवॉच में 60Hz का रिफ्रेश रेट है और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें Bluetooth 5.3 LE की कनेक्टिविटी है। यह Android 7.0 और उससे ऊपर के वर्जन के साथ कनेक्ट हो सकती है। वहीं, iOS 14.0 और उससे ऊपर के वर्जन के साथ भी कम्पैटिबल है।
Zepp OS 5 पर रन करने वाली इस स्मार्टवॉच में बिल्ट इन माक्रोफोन है। इसके साथ सभी जरूरी सेंसर्स जैसे बायोमीट्रिक, एक्सिलेरोमीटर, बैरोमीटर, एम्बियंट लाइट, टेम्परेचर सेंसर भी मौजूद है। कंपनी ने इसमें Zepp Flow AI वॉइस कंट्रोल फीचर भी दिया है। स्मार्टवॉच में 160 से ज्यादा वर्कआउट मोड मिलते हैं।
Amazfit Active Max कई तरह के हेल्थ फीचर्स को सपोर्ट करती है। इसमें BioCharge फीचर दिया गया है। साथ ही 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर भी है। इसके अलावा, SpO2 लेवल मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग को भी यह सपोर्ट करती है।
अन्य फीचर्स में इसके अंदर टू-डू-लिस्ट, कैलेंडर रिमाइंडर, कॉल नोटिफिकेशन, सिडेंटरी रिमाइंडर, स्मार्टफोन ऐप नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल आदि फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टवॉच के डाइमेंशन 48.5 x 48.5 x 12.2mm हैं और वजन 39.5 ग्राम है। स्मार्टवॉच में 5ATM वाटर रसिस्टेंस दिया गया है।
बैटरी
स्मार्टवॉच में 658mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह साधारण इस्तेमाल में 25 दिन तक चल सकती है। हैवी इस्तेमाल में यह 10 दिन तक चल सकती है और लगातार GPS के इस्तेमाल के साथ इसमें 22 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी