सिग्नल के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन ने NDTV से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा के मामले में सिग्नल, व्हाट्सएप से कहीं आगे है. उन्होंने बताया कि आप चाहें तो देख सकते हैं कि एप्पल के एपस्टोर में हमारे पास प्राइवेसी का लेबल भी है. हमनें अपने प्रोडेक्ट में सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा है. हमारे एप में प्राइवेसी फीचर, डिसएपीयरिंग मैसेज जैसी सुविधाएं तो हैं साथ ही सारा डाटा इनक्रिप्टिड है.
विज्ञापन
विज्ञापन