रेडमी नोट सीरीज़ हमेशा से बतौर वैल्यू फॉर मनी सीरीज़ जानी जाती आई है, लेकिन Redmi 10 Pro Max के साथ, Xiaomi ने इस धारणा को थोड़ा और तड़का लगाने की कोशिश की है। यूं तो इसका हाई-एड वेरिएंट अब 20,000 रुपये के निशान को पार कर गया है। हालांकि कंपनी ने इसे जस्टिफाई करने के लिए फोन में 108MP सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप दिया है। अन्य मामलों में यह फोन Redmi Note 10 Pro के समान है, जिसमें समान क्वालकॉम Snapdragon 732G चिपसेट, 8GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज और 5,020mAh क्षमता की बैटरी शामिल है। तो क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? हमारे इस रिव्यू में जानें।
विज्ञापन
विज्ञापन