OnePlus 8T में कई छिपे हुए फीचर्स हैं जिनमें गेमिंग टूल्स, ऑल्वेज ऑन एंबियंट डिस्प्ले और डार्क मोड शामिल हैं। आप जैसे ही इन फीचर्स को इनेबल करेंगे, आपका वनप्लस 8टी को इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। बता दें कि OnePlus 8T एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 के साथ आता है। फोन के साथ 65 वॉट चार्जर मिलता है और इसकी कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन