Apple की लेटेस्ट आईफोन लाइनअप का सबसे छोटा फोन iPhone 12 mini है। यूं तो यह इस सीरीज़ का सबसे छोटा फोन है, फिर भी कई प्रीमियम फीचर्स से लैस आता है। हम यह देखने के लिए भी उत्सुक थे कि मिनी नाम से लॉन्च किया गया नया आईफोन असल में स्टैंडर्ड iPhone 12 से कितना छोटा है, इसलिए हमने इस वीडियो में दोनों आईफोन की तुलना भी की। साथ ही और अच्छे अंदाज़े के लिए हमने इसे iPhone SE 2020 और पुरानी पीढ़ी के iPhone SE के सामने भी रखा। नए iPhone 12 mini में समान A14 Bionic प्रोसेसर मिलता है, जो इसके बड़े भाई iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में भी मौजूद है। हालांकि छोटा आकार होने के कारण इसकी बैटरी क्षमता अन्य आईफोन से कम है। तो देखिए iPhone 12 mini का अनबॉक्सिंग वीडियो।
विज्ञापन
विज्ञापन