Xiaomi ने चीन में अपना पहला बड़ा स्मार्ट होम कंट्रोल हब पेश किया है। Smart Central Control Screen Max में 10.1-इंच डिस्प्ले, क्वाड-कोर प्रोसेसर, वॉयस कंट्रोल और AI-पावर्ड स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इसकी क्राउडफंडिंग कीमत 1,999 युआन (लगभग 24,700 रुपये) है, लेकिन बाद में असल रिटेल प्राइस 2,499 युआन (करीब 30,900 रुपये) होगा।