Twitter पर दिखा 'Bookmarks' फ़ीचर, जानें इसके बारे में
ट्विटर ने 'save for later' बुकमार्किंग फ़ीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ही इस फ़ीचर के बारे में जानकारी दी थी। 'बुकमार्क्स' नाम के इस फ़ीचर को ट्विटर के 330 मिलियन एक्टिव यूज़र की मदद के लिए बनाया गया है ताकि वे अपनी सुविधानुसार निजी उपयोग के लिए ट्वीट को फ्लैग कर सकें।