Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
नई स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया Trinity Engine दिया जाएगा। इस सीरीज के Find X9 में 7,000 mAh और Find X9 Pro में 7,500 mAh की बैटरी दी जाएगी। इन स्मार्टफोन्स में Hasselblad ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट मिलेगी। इस सीरीज के Find X9 Pro में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 70 mm फोकल लेंथ और f/2.1 अपार्चर के साथ होगा।