आईफोन एक्स व अन्य मॉडल पर यहां मिल रही 50 फीसदी तक की छूट
ऑफर पेज की बात करें तो 64 जीबी वाले आईफोन एक्स को यहां 47,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैजेट्स 360 ने संगीता मोबाइल के हैदराबाद स्टोर से संपर्क किया तो पता चला कि यहां इस वेरिएंट की कुल कीमत 88,000 रुपये है। एचडीएफसी कार्ड/ग्राहक ईएमआई लेन-देन पर 12,000 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा पाएंगे। साथ में रिटेलर की ओर से ईएमआई पर दी जा रही 5 फीसदी (1,500 रुपये तक की) छूट भी मिलेगी।