Realme P3 Pro 5G का डिजाइन आया सामने, मिलेगा ऐसा कैमरा, जानें
Realme P3 Pro 5G के डिजाइन का खुलासा हो गया है। लीक हुई फोटो में फोन एक प्रोटेक्टिव केस के अंदर नजर गया है, लेकिन कैमरा मॉड्यूल साफ तौर पर नजर आ रहा है। इसमें एक सर्कुलर ग्लास एलिमेंट के अंदर मौजूद एक ड्यूल कैमरा सेटअप है। सर्कुलर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे सर्कल के टॉप पर ट्रायंगुलर डिजाइन में हैं। P3 Pro 5G में 6.77 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है।