Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
Oppo ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Reno 14 Pro के डिस्प्ले और बैटरी की जानकारी दी है। पिछले वर्ष पेश किए गए Reno 13 Pro के समान इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी फ्लैट स्क्रीन स्लिम बेजेल्स और सेंटर में फ्रंट कैमरा के साथ होगी। Reno 14 Pro में 6,200 mAh की बैटरी मिलेगी।