Samsung स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी! 14 अप्रैल से इन पुराने मॉडल्स को भी मिलेगा लेटेस्ट One UI 7
Samsung अप्रैल महीने की शुरुआत में अपने कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए Android 15-बेस्ड One UI 7 को रिलीज करेगी। इस वर्जन का सैमसंग यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। यूं तो Samsung द्वारा इसे बहुत पहले ही रिलीज कर दिया जाना था, लेकिन कुछ कारणों के चलते रिलीज को कई बाद टाला गया। Samsung सिंगापोर ने अपने ब्लॉग में बताया है कि 14 अप्रैल से कई पुराने मॉडल्स को भी One UI 7 मिलने जा रहा है। लिस्ट में S-सीरीज स्मार्टफोन्स, Z-सीरीज फोल्डेबल्स और Tab S-सीरीज टैबलेट्स शामिल हैं।