Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
अगर आपके पास Razr, Edge या कोई नया Moto G डिवाइस है, तो आपके लिए खुशखबरी है। Motorola ने Android 16 बीटा टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन अभी यह सिर्फ कुछ चुने हुए देशों और डिवाइसेज के लिए है। फिलहाल पब्लिक बीटा पूरी तरह से रोल आउट नहीं हुआ है, जैसा कि Samsung या OnePlus जैसे ब्रांड्स कर रहे हैं। पिछले रोलआउट्स को देखें तो Android 16 अपडेट सितंबर या अक्टूबर के आसपास Motorola डिवाइसेज पर आना शुरू हो सकता है।