Redmi Smart Band की कीमत भारत में 1,599 रुपये तय की गई है, जिसकी सेल कल 9 सितंबर दोपहर 1 बजे से Amazon, Mi.com, Mi Home stores व ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स के जरिए शुरू हो जाएगी।
Xiaomi की Diwali with Mi 2019 Sale 4 अक्टूबर तक चलेगी। आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सारे ऑफर्स की जांच कर सकते हैं। Redmi K20 और Redmi K20 Pro छूट के साथ बिक रहे हैं। Poco F1 को भी सस्ते में खरीदने का मौका है।