Lenovo K6 Note Review in Hindi। क्या लेनोवो के6 नोट अपने सेगमेंट के बाकी प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दे पाएगा? आइए रिव्यू के ज़रिए यह जानने की कोशिश करते हैं।
कोई दोमत नहीं कि 4000 एमएएच की बैटरी लेनोवो के6 पावर की सबसे अहम खासियत है। और यह रिवर्स चार्ज़िंग फ़ीचर के साथ भी आता है, मतलब कि आप इस फोन को पावर बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, लेनोवो के6 पावर इस कैटेगरी का एक मात्र फोन नहीं है जो बड़ी बैटरी के साथ आता है।