Lenovo K12 और Lenovo K12 Pro स्मार्टफोन को चीन में क्रमश: Moto E7 Plus और Moto G9 Power के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। जहां मोटो जी9 पावर भारत में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है, वहीं लेनोवो के12 स्मार्टफोन्स 64 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं।