हाल ही में Koo ने यूजर्स के लिए चार नए फीचर्स शुरू किए हैं। इनमें यूजर्स के लिए 10 प्रोफाइल पिक्चर्स अपलोड करने की सुविधा के अलावा एक Koo पोस्ट को सेव, शेड्यूल और ड्राफ्ट करना शामिल है
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट और ऐप Koo नया नहीं है। इसकी शुरुआत मार्च 2020 में Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka द्वारा की गई थी। हालांकि अब दिग्गज भारतीय नेताओं और बड़े मंत्रालयों द्वारा इसके प्रचार करने के बाद Koo को लोग जान रहे हैं।