वैज्ञानिकों ने पाया है कि बृहस्पति ग्रह के गर्भ में धातु जैसे तत्व मौजूद हैं जिनका माप धरती के आकार से 11 से 30 गुना तक है। ये मेटल ग्रह के ठीक केंद्र के पास हैं।
तस्वीरें लेते समय तक, Juno अंतरिक्ष यान रंगीन बादलों के 2,050 मील (3,300 किलोमीटर) से थोड़ा ऊपर था, जो बृहस्पति के पास लगभग 131,000 मील प्रति घंटे (210,000 किलोमीटर प्रति घंटे) की स्पीड से ट्रैवल कर रहा था।