जियो 'धन धना धन' ऑफर के मुकाबले में एयरेटल, वोडाफोन और आइडिया के नए पैक
जियो धन धना धन ऑफर के साथ रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाएं बरकरार हैं। और अब देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों- एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए ज़्यादा डेटा वाले ऑफर लॉन्च किए हैं। इन तीनों ऑपरेटल द्वारा दिए गए ऑफर को हर यूज़र के इस्तेमाल के हिसाब से पेश किया गया है।