Google Pixel 10 Pro Fold होगा Samsung Galaxy Z Fold 7 Fold से कितना अलग, जानें कीमत में अंतर
Google Pixel 10 सीरीज में नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold लेकर आ रही है, जिसकी टक्कर Samsung Galaxy Z Fold 7 होगी। टिप्सटर evan blass ने के अनुसार, Google Pixel 10 Pro Fold के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1799 (लगभग 1,56,751 रुपये) है। जबकि Samsung Galaxy Z Fold 7 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है। ऐसे में 10 Pro Fold की कीमत Z Fold 7 से कम हो सकती है।