यह एक फैन कार है, जो होती है इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन इसके नीचे एक पंखा लगा होता है, जो हवा को ऊपर खींचता है और कार के पिछले हिस्से से बाहर धकेलता है, जिससे कार के नीचे एक वैक्यूम बनता है।
कंपनी ने हाल ही में इसे इंदौर में नवनिर्मित NATRAX फैसिलिटी पर टेस्ट किया गया था, जहां इस कार ने 309 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल की। Ekonk इलेक्ट्रिक कार 0-100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 2.54 सेकंड में पकड़ सकती है।