फर्जी मैसेज को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए WhatsApp में उस मैसेज के ऊपर ‘forwarded many times' यानी 'कई बार फॉरवर्ड किए गए' लेबल लिखा आता है, लेकिन फिर भी यह लोगों को मैसेज को फैलाने से नहीं रोक पाता।
WhatsApp अब मैसेज फॉरवर्ड करने की एक सीमा होगी। इस सोशल मीडिया कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि वह जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा तय करेगी