वोडाफोन ने नया 499 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। 499 रुपये के प्रीपेड प्लान के लॉन्च के साथ टेलीकॉम दिग्गज ने अपने मौजूदा 555 रुपये के प्लान की वैधता में भी बढ़ोतरी की है। अब Vodafone का 555 रुपये का प्रीपेड पैक 77 दिनों की वैधता देता है। नया 499 रुपये का प्रीपेड प्लान वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, हालांकि यह शुरू में चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध होगा।
वोडाफोन ने अपनी आधिकारिक
वेबसाइट पर 499 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को मुफ्त अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल के फायदे के साथ लिस्ट किया है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्रति दिन मिलता है। इसका मतलब है कि यूज़र्स को वैधता के हिसाब से लगभग 105 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। प्लान में 100 लोकल और नेशनल एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे।
वोडाफोन आइडिया का यह 499 रुपये प्लान भारत में फिलहाल दिल्ली और एनसीआर और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कुछ चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध है। यह प्लान आइडिया यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध है।
वोडाफोन ने अपने 55 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता को भी बढ़ाया है। इस प्लान में पहले 70 दिनों की वैधता मिलती थी और अब इसे बढ़ा कर 77 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा इस प्लान में अन्य फायदे पहले जैसे ही रहेंगे। प्लान में1.5 जीबी डेटा प्रति दिन मिलता है और मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। इस प्लान में भी 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं।
499 रुपये की तरह 555 रुपये में किया गया यह बदलाव भी चुनिंदा सर्कल में लागू होगा। ऐसा हो सकता है कि यह प्लान आपके सर्कल में अभी भी 70 दिनों की वैधता के साथ आ रहा हो।