प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को कोलकाता में अपनी 4जी सेवा लॉन्च कर दी। कंपनी ने कहा कि मार्च तक वह 4जी सेवा का विस्तार दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू में भी कर देगी।
अभी यहां 4जी सेवा बीबीडी बाग, पार्क स्ट्रीट, अलीपुर, बेलीगंज, साल्ट लेक सेक्टर-5, हवाईअड्डा और ईएम बायपास जैसे प्रमुख कारोबारी और आवासीय क्षेत्रों में उपलब्ध है।
चरणबद्ध तरीके से जून 2016 तक पूरे शहर में 4जी सेवा उपलब्ध कर दी जाएगी।
कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इससे पहले केरल और कर्नाटक में उसकी 4जी सेवा शुरू की जा चुकी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन देश की एकमात्र दूरसंचार कंपनी है, जो अपने भारतीय ग्राहकों को 4जी नेटवर्क पर ब्रिटेन, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और नीदरलैंड में अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग सुविधा देती है।
सेवा शुरू करते हुए मुख्य संचालन अधिकारी नवीन चोपड़ा ने कहा कि केरल तथा कर्नाटक के उपभोक्ताओं की शुरुआती प्रतिक्रिया सकारात्मक और उत्साहवर्धक रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: