Vodafone Idea की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस MP और छत्तीसगढ़ में भी शुरू, सिग्नल न हो तब भी होगी क्लियर कॉलिंग!

Vi की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए किसी खास प्लान की जरूरत नहीं है, लेकिन आपका स्मार्टफोन और वाई-फाई नेटवर्क इस फीचर को सपोर्ट करना चाहिए।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Vi की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध
  • इसके लिए किसी खास प्लान की जरूरत नहीं है
  • यूजर को बस फोन की Settings में जाकर Wi-Fi Calling ऑप्शन को ऑन करना होगा
Vodafone Idea की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस MP और छत्तीसगढ़ में भी शुरू, सिग्नल न हो तब भी होगी क्लियर कॉलिंग!

Photo Credit: Vodafone Idea

Vodafone Idea (Vi) ने अपनी Wi-Fi कॉलिंग सर्विस को अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी शुरू कर दिया है। इससे पहले यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी जैसे कई सर्कल्स में लाइव थी। अब कंपनी ने इन दो नए राज्यों को भी सपोर्टेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसका मतलब ये है कि अगर आपके घर या ऑफिस में मोबाइल नेटवर्क कमजोर है लेकिन Wi-Fi मौजूद है, तो भी आप क्लियर कॉल कर पाएंगे, बिना किसी ब्रेक या ड्रॉप के।

Vi की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए किसी खास प्लान की जरूरत नहीं है, लेकिन आपका स्मार्टफोन और वाई-फाई नेटवर्क इस फीचर को सपोर्ट करना चाहिए। यूजर को बस फोन की Settings में जाकर Wi-Fi Calling ऑप्शन को ऑन करना होगा। कॉलिंग चार्ज वही रहेगा जो मोबाइल नेटवर्क पर होता है, कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।

कंपनी के मुताबिक, यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए काम का है जिन्हें घर या ऑफिस जैसी बिल्डिंग्स के अंदर कॉल क्वालिटी की समस्या आती है। Vi का कहना है कि यूजर अब बिना नेटवर्क टॉवर पर निर्भर हुए भी कॉल कर पाएंगे, जिससे रियल टाइम कम्युनिकेशन बेहतर होगा।

Vi की वेबसाइट पर एक डिवाइस-सपोर्ट लिस्ट भी दी गई है, जहां आप चेक कर सकते हैं कि आपका फोन इस सर्विस को सपोर्ट करता है या नहीं। Android और iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स में यह फीचर ज्यादातर डिफॉल्ट आता है।

Vodafone Idea ने बीते महीने मुंबई में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च किया था और अब कंपनी भारत के 11 शहरों के क्रिकेट स्टेडियम में अपनी 5G सर्विस का विस्तार करने जा रही है। मौजूदा IPL T20 लीग मार्च से मई तक इन क्रिकेट स्टेडियमों में आयोजित हो रही है, जिसको देखते हुए कंपनी ने यूजर्स को फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। 5G सर्विस अब अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और विशाखापत्तनम के क्रिकेट स्टेडियम में उपलब्ध है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »