Vodafone Idea का 251 रुपये का प्रीपेड प्लान अब देश के सभी सर्कल्स में उपलब्ध है। बता दें, इस महीने इस प्लान का विस्तार कई सर्कल्स में किया गया था, लेकिन तब भी यह प्लान यूपी वेस्ट, राजस्थान, नॉर्थ ईस्ट, कर्नाटक और असम जैसे सर्किल में
उपलब्ध नहीं था। हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है और इसी के साथ Work From Home प्लान सभी सर्कल्स में उपलब्ध करा दिया गया है। वोडाफोन के 251 रुपये के इस प्रीपे़ड प्लान को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जो कि चुनिंदा सर्कल में ही उपलब्ध था, जैसे गुजरात, बिहार, चेन्नई, हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु, यूपी ईस्ट और केरल।
Vodafone Idea लॉन्च के बाद से ही इस 251 रुपये के प्रीपेड प्लान में विस्तार कर रहा है, जो कि अब पैन इंडिया आधार पर उपलब्ध है। नए बदलाव के तहत यह प्लान अब उन सर्कल्स में भी उपलब्ध है, जहां पहले यह नहीं था जैसे कि यूपी वेस्ट, राजस्थान, नॉर्थ-ईस्ट, कर्नाटका और असम। Gadgets 360 ने ऊपर दिए सभी सर्कल्स में इस प्लान की पुष्टि की है। यह प्रीपेड प्लान वोडाफोन
वेबसाइट के साथ-साथ आइडिया
वेबसाइट पर सभी सर्कल्स में लाइव है। इस बदलाव के साथ अब वोडाफोन आइडिया अपने सब्सक्राइबर्स को सभी 23 टेलीकॉम सर्कल्स में 251 रुपये का वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है।
आपको बता दें, कंपनी द्वारा यह प्लान कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा डेटा उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया गया था, ताकि लोग घर पर रहकर आसानी से वर्क फ्रॉम होम कर सकें। प्लान के विस्तार की जानकारी सबसे पहले
OnlyTech द्वारा दी गई थी।
वोडाफोन आइडिया इस 251 रुपये के प्रीपेड
प्लान के तहत 50 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ देता है। हालांकि, इस डेटा पैक में टॉक-टाइम और एसएमएस बेनेफिट्स आदि नहीं मिलते। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जो ज्यादा डेटा वाले प्लान की तलाश कर रहे थे, ताकि वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम आसानी से कर सकें। वहीं, जो लोग टॉक-टाइम और एसएमएस बेनेफिट्स पाना चाहते हैं, उन्हें 251 रुपये के प्लान के साथ अतिरिक्त रीचार्ज कराने की जरूरत पड़ेगी।