Vi (Vodafone Idea) ने आखिरकार जयपुर में भी अपनी 5G सर्विस का ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, अब जयपुर के यूजर्स भी Vi के हाई-स्पीड 5G नेटवर्क का फायदा ले सकते हैं, बशर्ते उनके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन हो। Vi का ये लॉन्च राजस्थान के टियर-1 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अब तक सिर्फ चुनिंदा मेट्रो सिटीज (दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर आदि) में ही यह नेटवर्क उपलब्ध था।
कब से मिलेगी सर्विस?
Vi यूजर्स जयपुर में अब अपने 5G फोन पर 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि जैसे ही आपके इलाके में 5G एक्टिवेट होगा और हैंडसेट के नेटवर्क सेटिंग्स में 5G इनेबल है तो आपका फोन ऑटोमैटिकली 5G नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाएगा।
5G सर्विस की खास बातें
- स्पीड: 4G के मुकाबले कई गुना ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड।
- प्लान्स: प्रीपेड यूजर्स 299 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर अनलिमिटेड 5G डेटा पा सकते हैं, जबकि सभी पोस्टपेड यूजर्स के लिए यह सर्विस ओपन है।
- इंट्रोडक्टरी ऑफर: शुरुआत में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है, जो कुछ समय के लिए सीमित रहेगा।
- सपोर्टेड डिवाइसेज: ज्यादातर नए स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करते हैं। अगर आपका फोन 5G है और सेटिंग्स में 5G इनेबल है तो सर्विस मिल जाएगी।
कैसे करें एक्टिवेट?
- अगर आपके पास 5G फोन और Vi की 4G/5G सिम है, तो बस नेटवर्क सेटिंग्स में 5G को ऑन रखें।
- फोन के टॉप बार में 5G जैसे ही दिखने लगेगा, समझिए आपकी एरिया में सर्विस लाइव है।
- नया कनेक्शन लेने के इच्छुक यूजर्स Vi की वेबसाइट से ऑनलाइन सिम ऑर्डर या पोर्ट कर सकते हैं, जिसमें सभी 5G फीचर्स मिलेंगे।
Vi ने जयपुर के ज्यादातर एरिया में 5G का कनेक्टिविटी नेटवर्क एक्टिवेट कर दिया है, लेकिन रोलआउट फेज-वाइज किया गया है। धीरे-धीरे पूरे शहर में कवरेज बढ़ती जाएगी। आप अपने फोन में Vi
वेबसाइट पर भी कवर एरिया चेक कर सकते हैं।