Jio, Airtel की मौज! 30 लाख नए यूजर्स जोड़े, Vi, BSNL को 15 लाख यूजर्स ने कहा ‘टाटा’

TRAI June 2024 data : दूसरे पायदान पर एयरटेल (Airtel) है, जिसने जून में 12.5 लाख नए कनेक्शन ऐड किए।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by अंकित शर्मा, अपडेटेड: 21 अगस्त 2024 15:15 IST
ख़ास बातें
  • ट्राई के लेटेस्‍ट डेटा से मिली जानकारी
  • जियो और एयरटेल ने 30 लाख से ज्‍यादा ग्राहक जोड़े
  • वोडा-आइडिया और बीएसएनएल को नुकसान

5G सर्विस को लॉन्‍च नहीं करने का घाटा वोडा-आइडिया को हो रहा है।

TRAI June data : मोबाइल यूजर्स जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो (Jio) सभी टेलिकॉम कंपनियों में सबसे आगे है। जून महीने में कंपनी ने 19.1 लाख नए सब्‍सक्राइबर जोड़े हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह बताया गया है। दूसरे पायदान पर एयरटेल (Airtel) है, जिसने जून में 12.5 लाख नए कनेक्शन ऐड किए। कुल मिलाकर दोनों कंपनियों ने 30 लाख से ज्‍यादा नए ग्राहक जोड़े हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि वोडाफोन-आइडिया (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) को ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा है। वीआई ने 8.6 लाख और बीएसएनएल ने 7.45 लाख सब्‍सक्राइबर्स गंवाए हैं। 

हालांकि जुलाई में बीएसएनएल के लिए अच्‍छी खबर आ सकती है, क्‍योंकि मोबाइल रिचार्ज महंगे होने के बाद बड़ी संख्‍या में लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। जुलाई के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। 

देशभर के टेलिकॉम सब्‍सक्राइबर यानी मोबाइल नंबर यूजर्स की बात करें तो जुलाई में 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी इसमें हुई है। 120.6 करोड़ मोबाइल यूजर्स देश में जून महीने में थे। रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी के पास मई में 47.462 करोड़ ग्राहक थे, जून में बढ़कर 47.653 करोड़ हो गए। कंपनी के एक्टिव सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या 44.94 करोड़ है, जो उसके कुल सब्‍सक्राइबर्स का 92.53 फीसदी है। 

दूसरे नंबर पर मौजूद एयरटेल के पास अब 38.902 करोड़ ग्राहक हैं। उसके एक्टिव सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या 38.483 करोड़ है, जोकि उसके कुल यूजर बेस का 98.92 फीसदी है। यानी एक्टिव यूजर बेस के मामले में एयरटेल, जियो से आगे है। 
 

5G नहीं लॉन्‍च करने से Vi को घाटा! 

ऐसा लगता है कि 5G सर्विस को लॉन्‍च नहीं करने का घाटा वोडा-आइडिया को हो रहा है। कंपनी के सब्‍सक्राइबर्स लगातार कम हो रहे हैं। जून 2024 में 8 लाख 60 हजार 889 ग्राहक वीआई को छोड़ गए। कंपनी का सब्‍सक्राइबर बेस 21.816 करोड़ से घटकर 21.730 करोड़ रह गया है। चिंता की बात है कि कंपनी का एक्टिव यूजर बेस 18.826 करोड़ है, जो टोटल का 86.64 फीसदी है। 
Advertisement

कुल यही हाल जून में बीएसएनएल का भी रहा। 7 लाख से ज्‍यादा कस्‍टमर बीएसएनएल को टाटा-बाय-बाय कह गए। कंपनी के कुल सब्‍सक्राइबर्स अब 8.558 करोड़ रह गए हैं। आंकड़ों में बताया गया है कि मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी की रिक्‍वेस्‍ट लगातार बढ़ रही है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  2. OnePlus 15s में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  4. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  2. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  3. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  4. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  5. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  6. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  7. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
  8. क्रिप्टो मार्केट पर सख्ती कर सकती है सरकार, RBI के सपोर्ट वाली डिजिटल करेंसी होगी लॉन्च
  9. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  10. WhatsApp कर रहा स्टेटस अपडेट के नए फीचर पर काम, टेस्टिंग शुरू, जानें क्या होगा बदलाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.