अरबपति एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर Starlink भारत में अपनी इंटरनेट सुविधाएं पेश करने की तैयारी कर रही है।
Starlink इंटरनेट जल्द ही शुरू होने वाला है।
Photo Credit: Starlink
अरबपति एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर Starlink भारत में अपनी इंटरनेट सुविधाएं पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Starlink की आधिकारिक वेबसाइट पर भारत में कुछ प्लान का खुलासा हुआ था, जिसके बाद लोगों ने सब्सक्रिप्शन चार्ज के बारे में कयास लगाने शुरू कर दिए थे। दरअसल Starlink वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन चार्ज में 8,600 रुपये प्रति माह कीमत का पता चला था, वहीं यह भी लिखा था कि ग्राहकों को 34,000 रुपये वाली किट खरीदनी होगी। अब Starlink के बिजनेस ऑपरेशन की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने X पर एक ट्वीट में खुलासा किया कि ग्लिच के कारण डमी डाटा सामने आया था और भारत में प्लान की कीमत और भारतीय वेबसाइटत के बारे में अभी कुछ आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Starlink के बिजनेस ऑपरेशन की वाइस प्रेसिडेंट (VP) लॉरेन ड्रेयर ने X पर लिखा कि "Starlink भारत की वेबसाइट अभी लाइव नहीं हुई है। भारत में ग्राहकों के लिए सर्विस की कीमतों की घोषणा अभी नहीं हुई है और हम अभी भारत में ग्राहकों से ऑर्डर नहीं ले रहे हैं। कॉन्फिगरेशन में एक गड़बड़ी थी जिससे कुछ समय के लिए डमी टेस्ट डाटा नजर आ रहा था, लेकिन ये नंबर भारत में Starlink सर्विस की लागत को नहीं दर्शाते हैं। इस ग्लिच (गड़बड़ी) को फिलहाल ठीक कर दिया गया। हम भारत के लोगों को Starlink के हाई-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए उत्सुक हैं। हमारी टीम सर्विस (और वेबसाइट) को शुरू करने के लिए सरकार से फाइनल मंजूरी पाने पर ध्यान दे रही हैं।"
आपको बता दें कि Starlink को जुलाई में दूरसंचार विभाग (DoT) से 5 वर्ष का लाइसेंस मिला था, जिससे कंपनी देश में कमर्शियल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करेगी। स्टारलिंक दावा करती है कि यह सर्विस सभी मौसम में बेहतर तरीके से काम करने के लिए डिजाइन हुई है। यह 100 प्रतिशत अपटाइम के साथ लिमिटेड कनेक्टिनिटी या लो कनेक्टिविटी वाले रीजन में सही से काम करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी