रिलायंस जियो की साझेदारी में, घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ ने शुक्रवार को नई साझेदारी का ऐलान कर दिया। इस साझेदारी के तहत इंटेक्स के 4जी स्मार्टफोन यूज़र को 25 जीबी डेटा मिलेगा।
इस स्कीम के तहत, सभी इंटेक्स 4जी स्मार्टफोन यूज़र जिनके पास एक जियो कनेक्शन है, उन्हें हर रीचार्ज के साथ अतिरिक्त 5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। यह डेटा 309 रुपये या ज़्यादा रीचार्ज पर मिलने वाले सामान्य डेटा के अतिरिक्त होगा।
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ की निदेशक और बिज़नेस प्रमुख निधि मार्कंडेय ने एक बयान में कहा, ''दुनिया का सबसे बड़ा एंड-टू-एंड आईपी नेटवर्क जियो और इंटेक्स के देशभर के मोबाइल ग्राहकों के लिए यह साझेदारी एक खुशख़बरी है।'' यह ऑफर अधिकतम पांच रीचार्ज तक सीमित है।
पिछले महीने के आख़िर में, चीनी निर्माता ओप्पो ने भी अपने स्मार्टफोन ग्राहकों को डेटा फ़ायदा देने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की। ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदने और जियो प्राइम मेंबरशिप खरीदने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा का फ़ायदा मिलेगा।
नए ऑफर के तहत,
एफ3,
एफ3 प्लस और
एफ1 प्लस स्मार्टफोन वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 309 रुपये याय इससे ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। वहीं
ओप्पो एफ1एस,
ए57,
ए37 और
ए33 वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को हर रीचार्ज पर 7 जीबी डेटा यानी कुल 42 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि, ग्राहकों को अधिकतम छह जियो रीचार्ज के लिए अतिरिक्त डेटा का फायदा मिलेगा।