आइडिया सेल्युलर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए सौगात लेकर आई है। कंपनी ने नया 396 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के साथ 70 जीबी डेटा मिलेगा। पैकेज से साफ है कि कंपनी की कोशिश Reliance Jio को चुनौती देने की है जिसे किफायती प्लान के लिए जाना जाता है। नए प्लान की वैधता 70 दिन की है और हर दिन इस्तेमाल करने पर 1 जीबी डेटा मिलेगा। Idea के ग्राहक सेवा अधिकारी ने हमें बताया है कि ग्राहकों को 3जी डेटा मिलेगा। आइडिया के इस प्लान की तुलना रिलायंस जियो के 309 रुपये वाले पैक से होगी। इसके तहत जियो प्राइम सब्सक्राइबर महीने भर के लिए हर दिन अनलिमिटेड डेटा पाते हैं जिसमें 1 जीबी डेटा 4जी स्पीड में होता है।
396 रुपये के Idea रीचार्ज पैक में ग्राहकों को 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। लेकिन यह सुविधा सिर्फ आइडिया से आइडिया नेटवर्क पर फोन कॉल के लिए होगी। वहीं, अन्य नेटवर्क पर लोकल या एसटीडी कॉल करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे। इसकी वैधता 70 दिन की होगी। इसमें से ग्राहक एक दिन में सर्वाधिक 300 मिनट और हफ्ते में 1200 मिनट बातचीत कर सकते हैं।
मज़ेदार बात यह है कि आइडिया 396 रुपये वाले पैक को एसएमएस के ज़रिए प्रमोट नहीं कर रही है। अगर आपको यह जानना है कि यह ऑफर आपके नंबर के लिए उपलब्ध है या नहीं, तो आपको ग्राहक सेवा केंद्र में कॉल करना होगा। अगर ग्राहक सेवा अधिकारी आपके नंबर पर यह ऑफर उपलब्ध होने की पुष्टि करता है तो आपको उसी दिन रात 11 बजकर 59 मिनट तक रीचार्ज कराना होगा। अगर आप किसी वजह से चूक जाते हैं तो आपको अगले दिन फिर कॉल करके इस ऑफर की उपलब्धता के बारे में पूछना होगा।
यह ऑफर ऐसे वक्त पर आया है जब रिलायंस जियो धन धना धन ऑफर और समर सरप्राइज़ ऑफर अपने आखिरी चरण में हैं। हालांकि, जियो नेटवर्क पर अब भी ग्राहक धन धना धन ऑफर का फायदा पा रहे हैं। ऐसा लगता है कि नए रीचार्ज पैक के ज़रिए आइडिया अपने ग्राहकों को रिलायंस जियो नेटवर्क में पोर्ट करने से रोकना चाहती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।