रिलायंस जियो Jio ने उसके 119 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को 300SMS के साथ रिवाइज किया है। इस प्रीपेड प्लान में 14 दिनों के लिए रोजाना डेढ़ जीबी हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी मिलती है। नए अपडेट के बाद 119 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान जियो का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान बन गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, हाई-स्पीड डेटा और मेसेजेस के फायदे मिलते हैं। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, 119 रुपये वाला Jio प्रीपेड प्लान अब 300 SMS के अलावा 1.5GB हाई-स्पीड डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ उपलब्ध है।
यह प्रीपेड प्लान 98 रुपये वाले प्लान का संशोधन है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी और दूसरे फायदों के साथ 300 SMS ऑफर करता था। पिछले साल मई में इसे बंद कर दिया गया था और इस साल की शुरुआत में फिर से पेश किया गया था। दोबारा शुरू करते हुए
जियो ने 14 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की थी और साथ में 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा व अनलिमिटेड वॉइस कॉल के फायदे ऑफर किए थे, लेकिन रिवाइज में 300SMS को हटा दिया गया था।
Jio ने इस प्रीपेड प्लान को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है।
वेब आर्काइव पर मौजूद डिटेल से पता चलता है कि 119 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था। यह 98 रुपये वाले रिचार्ज का बढ़ा हुआ वर्जन है।
Jio के 119 रुपये के प्रीपेड प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी शामिल है। Jio के मुकाबले
Airtel और
Vi ने अभी तक अपने किफायती प्रीपेड प्लान नहीं बदले हैं।
Jio के नए अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स
119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बाद 155 रुपये वाला प्लान है। इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300 मेसेज प्रति माह और एक महीने के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके बाद 179 रुपये का प्लान है। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। हालांकि वैलिडिटी 24 दिन की है। इसके बाद 239 रुपये का प्लान है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और डेढ़ जीबी डेटा रोज, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और रोजाना 100 एमएमएस मिलते हैं। अगला रिचार्ज 299 रुपये का है। इसमें रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। कुल मिलाकर 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज अब 155 रुपये और सबसे महंगा 299 रुपये का है।
बात करें 56 दिनों की वैलिडिटी के रिचार्ज की, तो 479 रुपये का रिचार्ज सबसे सस्ता है। इसके साथ रोज डेढ़ जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और रोज 100SMS मिलते हैं। इसके बाद 533 रुपये का प्लान है। इसमें रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं।
84 दिन की वैलिडिटी वाले तीन रिचार्ज हैं। पहला 395 रुपये का है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस, 1 हजार SMS प्रति माह और 6 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। अगला प्लान 666 रुपये का है। इसमें रोज डेढ़ जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और रोज 100SMS मिलते हैं। इसी तरह, 719 रुपये के प्लान में रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और रोज 100SMS मिलते हैं।