Reliance Jio ने अपना 98 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान बंद कर दिया है। इस पैक में बीते साल दिसंबर में कुछ बदलाव किए गए थे, लेकिन अब इसे कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता प्रीपेड रीचार्ज प्लान था, जिसमें कंपनी 28 दिन की वैधता देती थी। वहीं अब कंपनी का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 129 रुपये का है। जियो अपने 98 रुपये के प्लान में 2 जीबी 4जी डेटा, जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉलिंग बेनेफिट्स प्रदान करती थी। दूसरी तरफ, हाल ही में कंपनी ने 999 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, जिसमें कंपनी इस्तेमाल के लिए हर दिन 3 जीबी 4जी डेटा देती है और इसकी वैधता 84 दिनों की है।
Jio का 98 रुपये का प्रीपेड प्लान अब कंपनी की
वेबसाइट पर लिस्ट नहीं है। याद दिला दें, इस
प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 300 एसएमएस, 2 जीबी 4जी डेटा और जियो टू जियो कॉलिंग की सुविधा 28 दिन की वैधता के साथ मिलती थी। नॉन-जियो नेटवर्क के वॉयस कॉल का लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को IUC टॉप-अप वाउचर का विकल्प चुनना पड़ता था। हालांकि, अब यह प्लान न तो Jio.com पर उपलब्ध है और न ही MyJio app पर। कंपनी के इस कदम की जानकारी सबसे पहले
OnlyTech द्वारा दी गई है।
98 रुपये के प्रीपेड प्लान के हटाए जाने के बाद अब कंपनी का सबसे सस्ता प्रीपेड रीचार्ज प्लान 129 रुपये का है, जिसमें जियो सब्सक्राइबर्स को 28 दिन की ही वैधता प्राप्त होगी। इस प्लान में यूज़र्स को 2 जीबी डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और नॉन जियो नेटवर्क पर 1000 मिनट मिलेंगे। इसमें आपको प्रतिदिन 300 एसएमएस और कई जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जैसा कि हमने पहले बताया, हाल ही में कंपनी ने 999 रुपये का नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश किया था। इस प्लान में 3 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता है। जिसकी वैधता 84 दिनों की है। इस प्लान में डेली कोटा खत्म होने के बाद यूज़र्स 64Kbps की स्पीड पर कंटेंट ब्राउज़ या डाउनलोड कर सकते हैं। नए प्लान में अनलिमिटेड Jio से Jio और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा नॉन-जियो कॉलिंग के लिए प्लान में 3,000 मिनट मिलते हैं। जियो के इस 999 रुपये प्रीपेड प्लान में भी अन्य प्लान की तरह प्रति दिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। जियो के पास 599 रुपये और 399 रुपये का भी प्रीपेड प्लान है, जिसमें भी 84 दिनों की वैधता मिलती है। लेकिन इन प्लान में डेली डेटा कोट 2 जीबी और 1.5 जीबी दिया जाता है।