Reliance Jio ने अपने सालाना प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैधता कम कर दी है। इस प्लान की कीमत 1,299 रुपये है और इसमें अब तक 365 दिनों की वैधता मिलती थी, लेकिन अब जियो ने इस प्रीपेड रीचार्ज पैक की वैधता को घटकर 336 दिन कर दिया है। ऐसा प्रतित हो रहा है कि Jio अब अपने सालाना प्लान की वैधता मासिक प्लान में मिलने वाली 28 दिन की वैधता के हिसाब से जोड़ रहा है। 28 दिनों के हिसाब से 12 महीने में कुल वैधता 336 दिन होती है। ऐसे में अब यूज़र्स को सालना प्लान खत्म होने के बाद एक महीने का अतिरिक्त रीचार्ज कराना होगा।
Jio के 1,299 प्रीपेड रीचार्ज पैक में पहले के मुकाबले 29 दिन कम मिलते हैं। पहले इस जियो प्लान में 365 दिन की वैधता मिलती थी, जो अब घटकर 336 दिन हो गई है। हालांकि घटी हुई वैधता को छोड़ इस प्लान में अन्य सभी फायदे पहले जैसे हैं। जियो 1,299 प्रीपेड रीचार्ज पैक में 24 जीबी 4जी डेटा, असीमित जियो से जियो वॉयस कॉलिंग, 12,000 जियो से गैर-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट और 3,600 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा अन्य प्लान की तरह इस प्लान में भी फिल्मों और टीवी शो, म्युज़िक और अन्य सेवाओं का मुफ्त एक्सेस मिलता है। बता दें कि यह प्लान कम कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और MyJio ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है।
(पढ़े:
Jio का 2,121 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च, यह पुराना प्लान बंद)
बता दें कि पिछले हफ्ते Reliance Jio ने 2,121 रुपये का एक नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी लॉन्च किया था, जो 336 दिनों की वैधता के साथ ही आता है। हालांकि नए जियो रीचार्ज प्लान में 1,299 रुपये प्लान की तुलना में ज्यादा डेटा मिलता है। इस प्लान में प्रति दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड मुफ्त जियो से जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग का फायदा भी मिलता है।
2,121 रुपये के जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक में मिलने वाले फायदे कंपनी के 2,020 रुपये प्रीपेड प्लान से काफी मेल खाते हैं, लेकिन 2,020 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसे दिसंबर में "2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर" के रूप में शुरू किया गया था।हालांकि जियो ने 2,121 रुपये के प्लान को लॉन्च करने के साथ पुराने 2,020 रुपये के रीचार्ज प्लान को बंद कर दिया है।