Jio ने पेश किए नए Fiber पोस्टपेड प्लान, 200 रुपये में देख सकेंगे 14 OTT प्‍लेटफॉर्म

खास बात यह है कि मौजूदा प्रीपेड यूजर्स भी नए Jio Fiber पोस्टपेड प्लान में माइग्रेट कर सकते हैं।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 22 अप्रैल 2022 18:39 IST
ख़ास बातें
  • प्लान्स में Disney+ Hotstar, Zee5, Eros Now और SonyLIV जैसे ओटीटी हैं
  • कंपनी इंटरनेट बॉक्स, सेट-टॉप बॉक्स और इंस्टॉलेशन के लिए फीस नहीं ले रही
  • हालांकि कस्‍टमर्स को कम से कम तीन महीने के लिए साइनअप करना होगा

Jio ने बताया है कि Jio Fiber पोस्टपेड प्लान 22 अप्रैल से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

Jio Fiber ने अपने पोस्टपेड सब्सक्रिप्शन ऑप्‍शंस को अपग्रेड किया है। कंपनी ने 6 ‘एंटरटेनमेंट प्‍लान्‍स' पेश किए हैं। नए कस्‍टमर्स के लिए इन प्‍लान्‍स को ‘जीरो एंट्री कॉस्‍ट' के तहत प्रमोट किया जा रहा है। 399 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाला नया Jio Fiber पोस्टपेड प्लान 14 ओवर-द-टॉप (OTT) के कंटेंट का एक्‍सेस देता है। यूजर्स को इसके लिए एडिशनल 100 या 200 रुपये देने होंगे, जो उनके प्‍लान पर निर्भर करता है। प्लान्स में Disney+ Hotstar, Zee5, Eros Now और SonyLIV जैसे ओटीटी शामिल हैं। खास बात यह है कि मौजूदा प्रीपेड यूजर्स भी नए Jio Fiber पोस्टपेड प्लान में माइग्रेट कर सकते हैं। Jio ने बताया है कि Jio Fiber पोस्टपेड प्लान 22 अप्रैल से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

कंपनी के अनुसार, किसी भी पोस्टपेड एंटरटेनमेंट के लिए साइन अप करने वाले नए Jio Fiber यूजर्स को कोई भी 'एंट्री कॉस्‍ट' नहीं देनी होगी। इसके लिए जरूरी इंटरनेट बॉक्स (गेटवे राउटर), सेट-टॉप बॉक्स और इंस्टॉलेशन भी कंपनी बिना किसी अडिशनल कॉस्‍ट के दे रही है। हालांकि कस्‍टमर्स को कम से कम तीन महीने के लिए साइनअप करना होगा। कंपनी का कहना है कि ऐसा करके उसे इंस्‍टॉलेशन लागत कवर करने में मदद मिलेगी।  

इसके अलावा, जो मौजूदा Jio Fiber यूजर्स हैं, वो MyJio ऐप का इस्‍तेमाल करके नए पोस्टपेड एंटरटेनमेंट प्‍लान्‍स में से एक में माइग्रेट कर सकते हैं। अगर किसी मौजूदा यूजर के पास OTT ऐप्स एक्सेस करने के लिए सेट-टॉप बॉक्स नहीं है, तो वो फ्री यूनिट की डिलीवरी के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं। Jio के नए प्‍लान्‍स 399 रुपये से शुरू होकर 3,999 रुपये प्रति माह तक जाते हैं। इनके साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। 

नए प्‍लान्‍स को विस्‍तार से समझें तो 399 और 699 रुपये के Jio Fiber प्लान में किसी भी OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं है। हालांकि यूजर्स 100 रुपये और देकर 6 OTT ऐप्‍स का एक्‍सेसर पा सकते हैं, जबकि 200 रुपये देकर 14 ऐप्‍स का एक्‍सेस पाया जा सकता है।  

इन 14 ऐप्‍स में Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Voot, SunNxt, Discovery+, Hoichoi, Altbalaji, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids, and JioCinema शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स Amazon Prime और Netflix का सब्‍सक्रिप्‍शन भी पा सकते हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Jio, fiber postpaid plans, OTT Apps, Jio Fiber, Zero Entry Cost
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.