रिलायंस की जियो टेलीकॉम अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड रीचार्ज की एक बड़ी रेंज पेश करती है। कंपनी के प्लान यूं तो 3500 रुपये तक भी जाते हैं लेकिन कुछ प्लान ऐसे हैं जो बेहद मामूली सी कीमत में ऐसे बेनिफिट देते हैं जो महंगे प्लान भी नहीं दे पाते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान में डेली बेसिस पर भरपूर डेटा है, अनलिमिटिड कॉलिंग है, और साथ में एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी हैं। आइए जानते हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान के बारे में।
Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए लॉन्ग टर्म के साथ-साथ
शॉर्ट टर्म प्लान भी पेश करती है। कंपनी का एक ऐसा ही प्लान है मात्र 219 रुपये का, जो डेली बेसिस पर 3GB डेटा के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग भी देता है। इस प्लान में कंपनी ने एक्स्ट्रा डेटा भी दिया है जो कि 2GB का लाभ देता है। इस प्लान को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट, MyJio App, या नजदीकी जियो रिटेलर से 219 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है। प्लान में 14 दिनों की वैधता मिलती है और 44GB कुल डेटा लाभ मिलता है। इस
प्लान के साथ कंपनी डेली बेसिस पर 100 SMS भी फ्री दे रही है।
यह प्लान आपको JioTV,
JioCinema, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है। JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं। प्लान आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी देता है जिससे आप अपने मोबाइल पर मूवी, टीवी शो, क्रिकेट मैच आदि का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको JioCloud सर्विस मिलती है जो कम इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में काफी काम आती है।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत काम का है जो शॉर्ट टर्म प्लान में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट चाहते हैं। मसलन डेली 3GB के साथ 2GB डेटा इसमें फ्री मिलता है। साथ ही अनलिमिटिड कॉलिंग और SMS भी फ्री हैं। ऐसे में यह प्लान कम कीमत में कमाल के बेनिफिट देकर जाता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।