रिलायंस
जियो (Jio) ने अपनी 7वीं एनवर्सरी पर 3 खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स के साथ यूजर्स को 21 GB तक फ्री डेटा दिया जा रहा है। कई अन्य ऑफर्स भी मिलेंगे। जियो ने कहा है कि 5 सितंबर से 30 सितंबर के बीच रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को ऑफर दिए जाएंगे। जियो के 299 रुपये, 749 रुपये और 2999 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर ऑफर्स को लाया गया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio का 299 रुपये का प्लान
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर जियो कस्टमर्स को 28 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS के फायदे मिलते हैं। 5 सितंबर से 30 सितंबर के बीच यह प्लान रिचार्ज कराने पर स्पेशल बेनिफिट्स के तहत यूजर को 7GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा।
Jio का 749 रुपये का प्लान
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर जियो कस्टमर्स को 90 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS के फायदे मिलते हैं। 5 सितंबर से 30 सितंबर के बीच यह प्लान रिचार्ज कराने पर स्पेशल बेनिफिट्स के तहत यूजर को 7GB के 2 कूपन मिलेंगे, जिससे वह 14GB एक्स्ट्रा डेटा पा सकता है।
Jio का 2999 रुपये का प्लान
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर जियो कस्टमर्स को पूरे 365 दिनों तक रोजाना 2.5GB डेटा दिया जाता है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS के फायदे मिलते हैं। 5 सितंबर से 30 सितंबर के बीच यह प्लान रिचार्ज कराने पर स्पेशल बेनिफिट्स के तहत यूजर को 7GB के 3 कूपन मिलेंगे, जिससे वह 21GB एक्स्ट्रा डेटा पा सकता है। इसके अलावा, शॉपिंग प्लेटफॉर्म Ajio पर 200 रुपये का ऑफ मिलेगा। मेडिसन खरीदारी से जुड़े प्लेटफॉर्म Netmeds पर 20% तक ऑफ मिलेगा (अधिकतम 800 रुपये)। फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपये ऑफर और Yatra प्लेटफॉर्म से होटल बुकिंग पर 4 हजार रुपये तक ऑफ दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें