Jio, Airtel, Vi और BSNL कंपनियां अपने प्रीपेड रीचार्ज में कई प्लान डेली 3 जीबी डाटा पैक्स के साथ लाती हैं। इन रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को डाटा के साथ कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स भी मिलते हैं। हालांकि, ओटीटी सब्सक्रिप्शन की बात करें, तो कुछ कंपनियों के पैक्स में ओटीटी सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है, जबकि कुछ के पैक्स में आपको Disney+ Hotstar mobile और Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। यदि आपको भी डेली 2 जीबी डाटा वाला प्रीपेड प्लान पर्याप्त नहीं पड़ता, तो आप अपने नेटवर्क के हिसाब से नीचे बताए गए डेली 3 जीबी डाट पैक को चुन सकते हैं।
Jio 3GB Daily Prepaid Plans
जियो कंपनी ग्राहकों के लिए चार पैक डेली 3 जीबी डाटा पैक के साथ लाती है। सबसे सस्ते
पैक की बात करें, तो यह 419 रुपये है, जो कि आपको 28 दिन तक की वैलिडिटी के साथ डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा प्रदान करता है। दूसरी प्लान 601 रुपये है, जिसमें 28 दिन तक डेली 3 जीबी डाटा के साथ 6 जीबी एक्स्ट्रा डाटा प्रदान किया जाता है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट भी शामिल है। हालांकि, यह प्लान ग्राहकों को Disney+ Hotstar mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन 1 साल तक की वैधता के साथ उपलब्ध कराता है।
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के हिसाब से Jio 1,199 रुपये का पैक लाता है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिन तक की है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं। सालभर की वैलिडिटी के लिए आप 4199 रुपये का पैक ले सकते हैं, जिसमें डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
Airtel 3GB Daily Prepaid Plans
एयरटेल कंपनी डेली 3 जीबी डाटा के लिए दो प्लान लेकर आती है, जो है 599 रुपये का
प्लान और 699 रुपये का प्लान। 599 रुपये वाले एयरटेल पैक में ग्राहकों को डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस बेनेफिट्स मिलते हैं। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ऐता है। इसमें आपको 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel के 699 रुपये प्लान की बात करें, तो इस कीमत में कंपनी यूज़र्स को 56 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी बेनेफिट्स प्रदान करती है। खास बात यह है कि यह प्लान Amazon Prime और Xstream Mobile के फ्री सब्सक्रिप्शन से भी लैस है।
Vi 3GB Daily Prepaid Plans
वीआई (वोडाफोन आइडिया) कंपनी के डेली 3 जीबी डाटा वाले
पैक की शुरुआती कीमत 475 रुपये है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस बेनेफिट्स मिलते हैं। ठीक इसी बेनेफिट्स से लैस प्लान में 1 साल तक के Disney+ Hotstar mobile के फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए आप 601 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। हालांकि, यह प्लान डेली 3 जीबी डाटा के अलावा 16 जीबी एक्सट्रा डाटा उपलब्ध करता है।
इसमें एक प्लान 699 रुपये की कीमत के साथ आता है, जिसमें ग्राहकों को डेली 3 जीबी डाटा 56 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होता है। इस प्लान में कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस फ्री भेजने की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा, कंपनी 901 रुपये का भी प्लान लेकर आती है, जिसमें यह सभी बेनेफिट्स 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को 1 साल तक के लिए Disney+Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इतना ही नहीं इसके अलावा, इस प्लान में डेली 3 जीबी डाटा के अलावा 48GB एक्स्ट्रा डाटा भी प्राप्त होता है।
वीआई के इन प्लान्स में वीकेंड डाटा रोलओवर और ऑलनाइट बिंज की सुविधी भी मौजूद है।
BSNL 3GB Daily Prepaid Plans
बीएसएनएल कंपनी यूं तो कई सारे डेली डाटा प्लान सस्ती कीमत में लाती है, लेकिन डेली 3 डाटा पैक की बात करें तो इसमें आपको ज्यादा विकल्प नहीं मिलेंगे। कंपनी का सबसे सस्ता डेली 3 जीबी डाटा
प्लान 299 रुपये का है। इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा, 998 रुपये में आपको 180 दिन तक के लिए डेली 3 जीबी डाटा प्लान मिलेगा, बाकि बेनेफिट्स अन्य प्लान की तरह समान है। इसमें 2,999 रुपये वाला प्लान 455 दिन तक की वैलिडिटी के रूप में आपको डेली 3 जीबी डाटा एक्सेस कराता है।