Jio AirFiber Launch Today : जियो एयरफाइबर का इंतजार आज खत्म हो रहा है। देश की सबसे बड़ी
टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio इसे लॉन्च करने जा रही है।
जियो एयरफाइबर एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। दावा है कि इसके जरिए 1.5 Gbps तक स्पीड मिलेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना AGM में इस सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान किया था। जियो एयरफाइबर आने के बाद फाइबर ऑप्टिकल केबल का एक विकल्प लोगों को मिल जाएगा। आसान शब्दों में कहें, तो लोग बिना तार वाला हाईस्पीड इंटरनेट अपने घर लगवा सकेंगे। आइए इसे विस्तार से समझते हैं।
Jio AirFiber क्या है?
यह जियो की वायरलेस इंटरनेस सर्विस है। यह एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस डिवाइस है। लोगों को हाईस्पीड इंटरनेट देने के लिए यह डिवाइस कंपनी के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी। दावा है कि यूजर्स को 1.5 Gbps तक स्पीड मिलेगी।
जियो एयरफाइबर से कैसे अलग है जियो फाइबर?
Jio Fiber इंटरनेट सर्विस में लोगों तक हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचाने के लिए वायर्ड फाइबर ऑप्टिक केबल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके मुकाबले, Jio AirFiber में पॉइंट-टु-पॉइंट रेडियो लिंक्स का इस्तेमाल से बिना तार के वायरलेस तरीके से इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।
Jio AirFiber के प्रमुख फीचर्स
Jio AirFiber में पैरंटल कंट्रोल, Wi-Fi 6 के लिए सपोर्ट और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल जैसे फीचर्स होंगे। Jio AirFiber में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
Jio AirFiber की कीमत क्या होगी?
सबसे बड़ा सस्पेंस यही है कि Jio AirFiber की कीमत क्या होगी। बीते दिनों जियो की प्रतिद्वंदी एयरटेल ने भी ऐसी ही एक सर्विस को लॉन्च किया था। उसके एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर कहा गया। उसकी कॉस्ट 7500 रुपये है, जिसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। जियो एयरफाइबर को भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Jio AirFiber को कौन इस्तेमाल कर पाएगा?
Jio AirFiber के जरिए घरों के साथ-साथ ऑफिसों में हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी है। रिपोर्टों के अनुसार, जियो करीब 20 करोड़ घरों और परिसरों में इसे पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।