इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इस बार के IPL का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास रहेगा, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए केवल JioHotstar को अधिकार दिए गए हैं। इसका मतलब यह है कि किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर IPL मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी।
हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि Jio अपने कुछ चुनिंदा प्लान्स के साथ JioHotstar का मुफ्त एक्सेस दे रही है, जिससे वे बिना कोई अतिरिक्त खर्च किए IPL 2025 का पूरा मजा ले सकते हैं। अगर आप IPL के सभी मैच देखना चाहते हैं, तो आपको इन Jio प्लान्स पर नजर डालनी चाहिए।
Jio के ये प्लान्स देंगे IPL 2025 का फ्री एक्सेस
1. Rs 100 वाला Jio प्लान (सबसे सस्ता ऑप्शन)
अगर आपके जियो नंबर पर पहले से एक मूल प्लान एक्टिवेटेड है और आप केवल JioHotstar का एक्सेस चाहते हैं, तो 100 रुपये का यह प्लान सबसे किफायती है। इसमें आपको क्या मिलेगा?
- JioHotstar का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन
- 5GB एक्स्ट्रा डेटा
- कोई अनलिमिटेड कॉल या SMS बेनिफिट नहीं
नोट: Jio मंथली प्लान यूजर्स को दूसरे और तीसरे महीने के Jio Hotstar बेनिफिट प्राप्त करने के लिए अपना प्लान समाप्त होने से 48 घंटे पहले बेस प्लान से रिचार्ज करना होगा।
2. Rs 195 वाला Jio क्रिकेट डेटा पैक
अगर आप IPL देखने के साथ-साथ एक्स्ट्रा डेटा भी चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए सही रहेगा। इसमें आपको मिलेगा:
- JioHotstar का 90 दिनों का एक्सेस
- 15GB हाई-स्पीड 4G डेटा
- कोई अनलिमिटेड कॉल या SMS बेनिफिट नहीं
3. Rs 949 वाला Jio प्रीपेड प्लान (फुल पैकेज प्लान)
अगर आप IPL देखने के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और डेली डेटा भी चाहते हैं, तो यह प्लान बेस्ट रहेगा। इसमें मिलेगा:
- JioHotstar का 84 दिनों का एक्सेस
- हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन
- JioCloud और अनलिमिटेड 5G डेटा
IPL 2025 कहां और कैसे देखें?
IPL 2025 के सभी मुकाबले भारत के अलग-अलग 13 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। इस साल फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। मैच ऑनलाइन केवल JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। वहीं, केबल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर इसे लाइव देखा जा सकेगा।