PM मोदी ने कहा, भारत में जल्‍द होगी 5G सेवाओं की शुरुआत, मिलेगा 10 गुना तेज इंटरनेट

प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक चिप्स को बढ़ावा देने, 5G से देश में प्रौद्योगिकी के विकास, गांवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) नेटवर्क बिछाने और कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए गांवों में डिजिटल उद्यमिता को सक्षम करने जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे।

विज्ञापन
Press Trust of India, अपडेटेड: 16 अगस्त 2022 16:36 IST
ख़ास बातें
  • पीएम ने कहा, हम 5G के युग की ओर कदम बढ़ा रहे हैं
  • हम हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर ले जा रहे हैं
  • कॉमन सर्विस सेंटरों के गांवों में विकसित होने पर भी जताई खुशी

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की थी।

देश में बहुत जल्‍द 5G सेवाओं की शुरुआत होगी। यह 10 गुना फास्‍ट और लैग-फ्री कनेक्टिविटी ऑफर करेगी। लाल किले की प्राचीर से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही। वह आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक चिप्स को बढ़ावा देने, 5G से देश में प्रौद्योगिकी के विकास, गांवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) नेटवर्क बिछाने और कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए गांवों में डिजिटल उद्यमिता को सक्षम करने जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे। उन्‍होंने कहा कि अब हम 5G के युग की ओर कदम बढ़ा रहे हैं... लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हम हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर ले जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि उन्‍हें खुशी है कि भारत के 4 लाख कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में विकसित हो रहे हैं। 

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की थी। इसमें मुकेश अंबानी की जियो (Jio), सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल (Airtel) गौतम अडानी की एक कंपनी और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भाग लिया था। करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी हुई थी। 

5G नेटवर्क ‘अल्ट्रा-लो लेटेंसी' कनेक्शन को पावर देने के अलावा, कुछ ही सेकंड में मोबाइल पर फुल-लेंथ हाई-क्‍वॉलिटी वीडियो और मूवी डाउनलोड करने की इजाजत देता है। ई-हेल्‍थ, कनेक्‍टेड वीकल्‍स, ऑगमेंटेड रिएलिटी, मेटावर्स, एडवांस्‍ड क्‍लाउड मोबाइल गेमिंग समेत कई क्षेत्रों को यह सक्षम करेगा।  

एयरटेल पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह इस महीने देश में 5G सेवाओं को लॉन्‍च कर देगी। कंपनी ने कहा है कि वह मार्च 2024 तक सभी शहरों और प्रमुख ग्रामीण इलाकों में भी इस सर्विस को पहुंचा देगी। देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर जियो (Jio) भी तैयारी में जुटी हुई है। देश के एक हजार शहरों तक 5G कवरेज पहुंचाने की उसकी तैयारी पूरी हो गई है। 

पीएम मोदी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और उनका मंत्र 'जय जवान जय किसान' देश के लिए प्रेरणा है। उन्‍होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें "जय विज्ञान (विज्ञान)" जोड़ा लेकिन अमृतकाल के लिए एक और आवश्यकता है और वह है ‘जय अनुसंधान (शोध)'। इसके बाद उन्‍होंने ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान' का नारा दिया। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
  2. OnePlus 15 आज हो रहा चीन में लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक, कब और कहा देखें लाइव इवेंट
  3. OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग
  4. OpenAI के सीईओ की इंसान का दिमाग पढ़ने की तैयारी, एलन मस्क को मिलेगी सीधी टक्कर
  5. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग दोगुनी कर सकती है Apple!
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 6 Launched: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस फोन
  2. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
  3. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकती है 'Ultra' मॉडल्स की सबसे बड़ी बैटरी 
  4. Chhath Puja 2025: AI से छठ पूजा की फोटो पर लगाओ चार-चांद, इन Prompts को बस कॉपी-पेस्ट करना है
  5. Instagram ला रहा गजब का फीचर, अब पुरानी देखी गई रील्स को फिर से देख पाएंगे
  6. Vivo S50, S50 Pro Mini के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें सबकुछ
  7. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग दोगुनी कर सकती है Apple!
  8. Realme C85 Pro में मिलेगी 7000mAh बैटरी, जबरदस्त मजबूती! लॉन्च से पहले कीमत का भी खुलासा
  9. OnePlus 15 की कीमत ने सबको चौंकाया! लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही लीक हुआ प्राइस टैग
  10. OpenAI के सीईओ की इंसान का दिमाग पढ़ने की तैयारी, एलन मस्क को मिलेगी सीधी टक्कर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.