IMC 2025: इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) के उद्घाटन के बाद अपने भाषण में PM Modi ने डिजिटल इनोवेशन और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भारत के डेवलपमेंट पर भी रोशनी डाली।
IMC 2025: पीएम मोदी ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए कानूनों को मजबूत किया गया है
Photo Credit: IMC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को नई दिल्ली के यशोभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें एडिशन का उद्घाटन किया। दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित, IMC एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंट बताया जाता है। India Mobile Congress 2025 में बोलते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरसंचार क्रांति की ओर इशारा दिया और कहा कि भारत के लोगों को एक कप चाय से भी कम कीमत पर 1GB वायरलेस डेटा उपलब्ध कराया गया है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) के उद्घाटन के बाद अपने भाषण में PM Modi ने डिजिटल इनोवेशन और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भारत के डेवलपमेंट पर भी रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि भारत में 1GB वायरलेस डेटा की कीमत अब एक कप चाय से भी कम है, जिससे इंटरनेट का यूसेज पहले से कहीं अधिक किफायती हो गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत उन टॉप पांच देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास स्वदेशी 4G स्टैक है। अपने भाषण में उन्होंने कहा, "भारत ने अपना मेड इन इंडिया 4G स्टैक लॉन्च कर दिया है। यह देश के लिए एक बड़ी स्वदेशी उपलब्धि है। इसके साथ ही, भारत दुनिया के उन पांच देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिनके पास यह क्षमता है..." PM Modi के मुताबिक, घरेलू 4G और 5G नेटवर्क न केवल सुचारू कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे, बल्कि पूरे देश में तेज और विश्वसनीय इंटरनेट भी प्रदान करेंगे।
डिजिटल सुरक्षा के प्रति सरकार की नितियों पर बात करते हुए उन्होने कहा कि साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए कानूनों को मजबूत किया गया है और Grievance Redressal Mechanism में जबरदस्त सुधार हुआ है।
इससे पहले आज, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की डेवलपमेंट की सराहना करते हुए कहा कि इनोवेशन के क्षेत्र में हालिया सफलता देश की बढ़ती आत्मनिर्भरता का प्रतीक है और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में हालिया एंट्री इसका एक बड़ा उदाहरण है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025, आज 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक "इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म" थीम के साथ चलेगा। इस दौरान टेलीकॉम और उभरती टेक्नोलॉजी में लेटेस्ट इनोवेशन और डेवलपमेंट को दिखाया जाएगा और ग्लोबल लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और इनोवेटर्स को एक मंच पर देखे जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।