टेलीकॉम कंपनी Idea Cellular ने अपने Nirvana Potpaid प्लान में बदलाव किए हैं। Reliance Jio से मुकाबले के लिए आइडिया सेल्युलर ने 399 रुपये, 499 रुपये, 999 रुपये और 1,299 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। गौर करने वाली बात यह है कि आइडिया निर्वाणा पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग पर फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। Idea ने 389 रुपये, 649 रुपये, 1,699 रुपये, 1,999 रुपये और 2,999 रुपये वाले Nirvana प्लान को हटा दिया है। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि भविष्य में इन Idea Nirvana Plans को दोबारा री-लॉन्च किया जाएगा या नहीं। वेबसाइट TelecomTalk ने सबसे पहले प्लान में बदलाव की जानकारी दी है।
200 जीबी डेटा रोलओवर विकल्प के साथ आना वाला Idea Nirvana का 399 रुपये वाला प्लान 40 जीबी डेटा देता है। इससे पहले 20 जीबी डेटा दिया जाता था। प्रतिदिन डेटा खपत की कोई सीमा नहीं है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग पर फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। 200 जीबी डेटा रोलओवर विकल्प के साथ आना वाला Idea Nirvana का 499 रुपये वाला प्लान 75 जीबी डेटा देता है। इससे पहले यूजर्स को इस प्लान में 40 जीबी डेटा दिया जाता था। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। 200 जीबी डेटा रोलओवर विकल्प के साथ आना वाला Idea Nirvana के 999 रुपये वाले प्लान में 100 जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले 999 रुपये के रीचार्ज पर 80 जीबी डेटा दिया जाता था। इसके अलावा यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है।
200 जीबी डेटा रोलओवर विकल्प के साथ आना वाला Idea Nirvana का 1,299 वाला प्लान अब आपको 125 जीबी डेटा देगा। गौरतलब है कि इससे पहले यह प्लान 100 जीबी डेटा के साथ आता था। यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की खासियत यह है कि इस प्लान में यूजर्स को 100 मिनट इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए मिलते हैं। अमेरिका, कनाडा, चीन, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड के कुछ चुनिंदा कोड पर ही इंटरनेशनल कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। ऊपर बताए गए लाभ के अलावा Nirvana प्लान लेने वाले पोस्टपेड यूजर्स 12 महीने तक आइडिया म्यूजिक और आइडिया मूवी और टीवी को एक्सेस कर सकते हैं। 4 से 12 महीने का मैगजीन सब्सक्रिप्शन, 4 महीने के लिए आइडिया फोन सिक्योर का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।