देश में जल्द 5G मोबाइल सेवाओं की शुरुआत हो सकती है। सभी प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स इसकी तैयारियां कर रहे हैं। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) इस बारे में कुछ ऐलान कर चुकी हैं। एयरटेल ने अगस्त में 5G लॉन्च की बात कही थी, जबकि जियो देश के एक हजार शहरों में 5G सेवाएं लॉन्च करने को तैयार है। इस बीच, वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी कमर कस ली है। कंपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। कहा जा रहा है कि Vi ने कथित तौर पर दिल्ली-एनसीआर रीजन के यूजर्स को उनके एरिया में 5G सर्विसेज की उपलब्धता के बारे में एक टेक्स्ट मेसेज भेजा है। 5G रोलआउट के लिए जरूरी इक्विपमेंट्स को लेकर कंपनी ने नोकिया और एरिक्सन जैसे ग्लोबल लीडर्स के साथ भी पार्टनरशिप की है।
मीडिया
रिपोर्टों के अनुसार, कई Vi यूजर्स को दिल्ली-एनसीआर में 5G सर्विसेज के रोलआउट के बारे में एक मेसेज मिला है। इसमें कहा गया है, ‘गुड न्यूज !! Vi नेटवर्क को 5G में अपग्रेड किया जा रहा है! आपका नेटवर्क एक्सपीरियंस अब बेहतर होगा, जल्द ही आप हमारे Vi नेटवर्क के साथ दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कवरेज और सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस को एक्सपीरियंस करेंगे।' हालांकि कंपनी ने 5G लॉन्च डेट या इसकी टाइमलाइन के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है।
इसी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में बहुत जल्द 5G सेवाओं की शुरुआत होगी। यह 10 गुना फास्ट और लैग-फ्री कनेक्टिविटी ऑफर करेगी। प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक चिप्स को बढ़ावा देने, 5G से देश में प्रौद्योगिकी के विकास, गांवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) नेटवर्क बिछाने और कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए गांवों में डिजिटल उद्यमिता को सक्षम करने जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे थे। उन्होंने कहा था कि अब हम 5G के युग की ओर कदम बढ़ा रहे हैं... लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हम हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर ले जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत के 4 लाख कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में विकसित हो रहे हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, 5G नेटवर्क की शुरुआत सबसे पहले मेट्रो शहरों से हो सकती है। दूरसंचार विभाग बता चुका है कि देश में 13 शहरों से 5G सर्विस की शुरुआत होगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, अहमदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, गांधीनगर, हैदराबाद, जामनगर, पुणे और लखनऊ शामिल हैं।
एयरटेल पहले ही कह चुकी है कि वह अगस्त में 5G सेवाओं की शुरुआत करेगी। जियो को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपनी सालाना AGM यानी एनुअल जनरल मीटिंग में इसकी घोषणा कर सकती है।