जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने छोटे रीचार्ज प्लान की कीमतों में इज़ाफा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ग्राहकों के लिए कम से कम के रीचार्ज में ज्यादा से ज्यादा फायदा देने की कोई कसर नहीं छोड़ती है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही छोटे रीचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, इस प्लान में आपको 100 नहीं बल्कि 50 रुपये से भी कम की कीमत में डाटा कॉलिंग के साथ-साथ SMS बेनेफिट्स भी प्राप्त होंगे। बता दें, Airtel, Jio और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने 100 रुपये से कम के रीचार्ज प्लान में अब फ्री एसएमएस बेनेफिट देना बंद कर दिया है। लेकिन बीएसएनएल कंपनी इस मामले में भी अपने ग्राहकों को निराश नहीं करती।
BSNL के इस छोटू रीचार्ज प्लान की
कीमत महज 49 रुपये है, जिसमें आपको डाटा, कॉलिंग और फ्री SMS जैसे ढ़ेरों बेनेफिट्स मिलेंगे। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 24 दिन तक की वैधता मिलती है। अब बात बेनेफिट्स की करें, तो यह प्लान ग्राहकों को 49 रुपये के प्लान में 2GB डाटा मुहैया कराता है, जिसका इस्तेमाल 24 दिन तक किया जा सकता है। इसके अलावा, इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 100 मिनट्स की फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स से 45 पैसा प्रति मिनट चार्ज किया जाता है।
इसके अलावा, इस प्लान में 100 एसएमएस मैसेज भी मुफ्त मिलते हैं। जो कि इस कीमत में आपको अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी यह सुविधा मुहैया नहीं कराएगी। आपको बता दें, जुलाई महीने में भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स Reliance Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) ने 100 रुपये से कम के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में SMS बेनेफिट न देने का निर्णय लिया था। हालांकि, बीएसएनएल कंपनी अब भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करती है।